Written by:
- Ramesh Kumar
Agency:News18India.com
Last Updated:
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों के बीच भी बहस हो रही है. भारतीय सेलेब्स पाकिस्तानी कलाकारों की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच, बिग बॉस 18 कंटेंस्टेंट और एक्टर अविनाश मिश्रा ने...और पढ़ें

पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अविनाश मिश्रा से दी चेतावनी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @avinash_world)
मुंबई. एक्टर और ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान पर ‘भारत विरोधी’ करने के लिए जमकर निशाना साधा. माहिरा ने ये कमेंट ऑपरेशन सिंदूर के बाद किया था. अविनाश ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कुछ भारतीय सेलेब्स की चुप्पी पर भी निशाना साधा है. अविनाश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माहिरा खान के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और उन्हें खुलकर लताड़ा. गुस्से में लिखे पोस्ट में, उन्होंने भारत का बचाव किया और माहिरा को भारत में काम मांगने से मना किया.
अविनाश मिश्रा ने लिखा, “ओ माहिरा, सबूत देख रखा है, तुम्हें दोष देने की जरूरत नहीं है हमें, सबूत पूरे विश्व ने देख लिया है. बस अब माहौल ठीक होने के बाद हमारे भारत में काम मांगने मत आ जाना. लेकिन अपने देश की साइड लेने के लिए शाबाशी. यहां कुछ सेलेब्स अपने फॉलोअर्स और रीच के चक्कर में गद्दार बने हुए हैं.”
Operation Sindoor पर नहीं बोले जावेद अख्तर-हुए गुस्सा, किसी ने कहा PAK सपोर्टर, तो कोई बोला… वीडियो वायरल
अविनाश मिश्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी.
अविनाशा मिश्रा ने आगे लिखा, “लेकिन चिंता मत करो, बाद में उनका भी नंबर आएगा.” इससे पहले, माहिरा खान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई को सुबह 1.44 बजे एक लंबा नोट लिखा जिसमें उन्होंने भारत को शेमलेस कहा था. बता दें, भारत में महिरा खान, फवाद खान और हानिया आमिर अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में इंस्टा अकाउंट सस्पेंड हैं.
माहिरा खान ने पाकिस्तानी होने पर जताया प्राउड
माहिरा खान ने अपनी पोस्ट में लिखा था,”मैं आभारी हूं कि मैं एक ऐसे देश में रहती हूं जहां मुझे यह नहीं बताया जाता कि मुझे क्या कहना है. मेरे पास एक आवाज है और मैं इसका यूज कर सकती हूं. हम अपने देश में अन्याय के खिलाफ बोलते हैं और जहां भी हिंसा होती है उसकी निंदा करते हैं, भले ही मेरे देश पाकिस्तान को बिना किसी सबूत के तुरंत दोषी ठहराया जाए.”
माहिरा खान का फूटा था भारत पर गुस्सा
माहिरा खान ने आगे लिखा, “भारत, तुम्हारा युद्ध और नफरत का प्रचार कई वर्षों से जारी है. मैंने इसे अपनी आंखों से देखा और महसूस किया है. तुम्हारा मीडिया विभाजन की आग को भड़काता है. तुम्हारी सबसे शक्तिशाली आवाजें नरसंहार और युद्ध अपराधों के सामने चुप रहती हैं – कानून से नहीं, बल्कि डर से. और उस डर में, तुम जीत का दावा करते हो. लेकिन मेरे लिए, वह चुप्पी तुम्हारी सबसे बड़ी हार है. तुम रात के बीच में शहरों पर हमला करते हो और इसे जीत कहते हो? शर्म आनी चाहिए. मेरा पाकिस्तान, मैं तुमसे प्यार करती हूं. हम सही काम करें. “
About the Author
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...
और पढ़ें
tags :
Bigg bossTV Actor
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
May 10, 2025, 09:38 IST
homeentertainment
'भारत में काम मांगने मत आ जाना', अविनाश मिश्रा की माहिरा खान को चेतावनी
और पढ़ें